केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में कहा कि
राम मंदिर 1 जनवरी 2024 को बनकर तैयार हो जाएगा.
त्रिपुरा में चुनावी रैली के दौरान गृह मंत्री ने
राम मंदिर के निर्माण की तारीख का खुलासा किया है
.
अमित शाह ने कहा कि “2019 में
राहुल बाबा मंदिर को लेकर रोज पूछते थे कि ‘मंदिर वहीं बनाएंगें, तिथि नहीं बताएंगे.’
अमित शाह ने कहा: तो राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो
1 जनवरी 2024 को वहां पर गगनचुंबी राम मंदिर आपको तैयार मिलेगा.
अयोध्या में बन रहा राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir)
10 एकड़ में बनाया जा रहा है,
शेष 57 एकड़ में मंदिर परिसर का निर्माण हो रहा है
राम मंदिर का डिजाइन
हिंदू मान्यताओं के
अनुसार रखा गया है
राजस्थान में बांसी पर्वत
के पत्थरों का उपयोग राम मंदिर के निर्माण में किया जाएगा जो शक्ति और दीर्घायु के लिए जाना जाता है
राम मंदिर में 3 तल,
1 शिखर और 5 गुंबद के आकार के मंडप बनाये जा रहे है और
मंदिर की ऊंचाई 141 से बढ़कर 161 फीट कर दिया गया है
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण में 1800 करोड़ का खर्च आएगा
Learn more